केसीए ने किया कुलदीप यादव का सम्मान

 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ने वर्ल्ड कप की जीत को बताया सपने के सच होने जैसा

कानपुर, 07 जुलाई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन ने रविवार को T-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कानपुर के गौरव कुलदीप यादव का स्थानीय गैजेस क्लब में भव्य स्वागत किया। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को केसीए के चेयरमैन डा० संजय कपूर ने केसीए के समस्त पदाधिकारियों के साथ किया। इस अवसर पर कोऑपरेटिव स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष आशीष सचान, सचिव कौशल कुमार, अरविन्द सिंह, विनय आनन्द, दिनेश कटियार, एपी सिंह, मनीष मेहरोत्रा, पूर्व टेस्ट किकेटर गोपाल शर्मा, रीता डे, सतीश जायसवाल, मो० आमिर, पीएस नेगी, महेश पाल, वीरेन्द्र वालिया एवं बडी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहें।

इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल

इस T-20 वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव ने 5 मैच में 139 रन देकर 10 विकेट लेकर भारत को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निनाई। खास बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की टी20 विश्व कप जीत उनके लिए सपने जैसा अनुभव रहा और उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी ऐसी सफलता का हिस्सा बनेंगे।उन्होंने कहा, ‘यह अनुभव कुछ ऐसा है जिसके लिए कुछ लोगों को जीवन भर लग सकते हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि टीम अगले आईसीसी टूर्नामेंट (चैम्पियंस ट्रॉफी) में भी इसी तरह का प्रदर्शन करे और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेले। उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के रूप में बहुत खुश हूं क्योंकि टीम इंडिया के साथ करियर का आठवां साल है और मुझे आईसीसी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य मिला। पिछले हफ्ते के अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

Leave a Comment