के.सी.ए. ने 6 खिलाड़ियों पर लगाया प्रतिबन्ध

 

  • शहर की अनाधिकृत प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर कार्रवाई

Kanpur 26 October: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन (के.सी.ए.) ने विभिन्न क्लबों के 6 खिलाड़ियों पर अनधिकृत प्रतियोगिताओं में भाग लेने के कारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगा दिया है। प्रतिबन्धित खिलाड़ियों में राहुल तिवारी (पी०ए०सी), त्रिभुवन दीक्षित (भारत), कामरान अली (पैरामाउण्ट), धर्मेन्द्र यादव (वाई०एम०सी०सी०), अमित गौर (काउण्टी) और रवि सोनकर-चारू (कानपुर किकेटर्स) शामिल हैं।

प्रतिबंध के प्रभाव
ये खिलाड़ी के.सी.ए. द्वारा आयोजित किसी भी आधिकारिक टूर्नामेंट, जैसे KDMA लीग, में भाग नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही, वे एसोसियेशन से संबद्ध किसी भी नॉक आउट प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने से वंचित रहेंगे।

पहले भी लग चुके हैं प्रतिबन्ध
के.सी.ए. सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी। एसोसियेशन ने इससे पहले भी 100 खिलाड़ियों को इसी तरह के मामलों में प्रतिबंधित किया है।

क्लबों और खिलाड़ियों के लिए सख्त संदेश
यह प्रतिबंध कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन का क्लबों और खिलाड़ियों के प्रति एक सख्त संदेश है, ताकि सभी अधिकृत प्रतियोगिताओं में नियमों का पालन किया जा सके और अनुशासन बना रहे।

 

Leave a Comment