- गाजियाबाद स्पीड स्केटिंग ट्रायल्स में निभाई अहम जिम्मेदारी
कानपुर, 26 सितम्बर।
गाजियाबाद जिले में 20 और 21 सितम्बर 2025 को आयोजित स्पीड स्केटिंग ट्रायल्स (JSR बैंक ट्रैक) में कानपुर के मनदीप कुमार ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई। मनदीप कुमार, जो कि चिंतल स्कूल में स्केटिंग कोच हैं, को उत्तर प्रदेश रोलर संघ द्वारा गाजियाबाद भेजा गया था। उन्होंने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया।
कानपुर के लिए गर्व की उपलब्धि
मनदीप कुमार की इस उपलब्धि पर आदित्य यादव, राहुल प्रताप भदौरिया, कृष्ण सोनकर, अर्जुन सिंह, आनंद कुमार राजपूत और समीर चौरसिया सहित कई खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी। यह उपलब्धि कानपुर के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है।