- भदोही में 20 से 23 जून के मध्य आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता
- अन्डर-10, अन्डर-13 व अन्डर-15 के तहत होंगे मुकाबले
कानपुर, 13 जून। जिला तीरंदाजी संघ के तत्वाधान में U-10, U-13 व U-15 बालक/बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 20-23 जून 2024 को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही मे भागीदारी हेतु तीरन्दाज़ों का ट्रायल का शुभारम्भ महासचिव राजा भरत अवस्थी द्वारा तीर चलाकर किया गया। जिला स्तरीय U-10, U-13 व U-15 बालक/बालिका वर्ग की चयन प्रतियोगिता को यूथ आर्चरी एकेडमी किदवई नगर कानपुर में आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर के 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में इण्डियन राउण्ड बो व रिर्कव बो वर्ग में बालक /बालिकाओं नें प्रतिभाग किया। जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव, राजा भरत अवस्थी नें चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनांए दी। इस चयन प्रतियोगिता में कोच/सह-सचिव सन्दीप कुमार (NIS) व फागू महातो (NIS), शैलेश कुमार (NIS), दीपक शर्मा, विशाल सविता, राहुल कुमार व अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये हैं चयनित खिलाड़ी
अन्डर-10 इण्डियन बो के बालक वर्ग में क्रमशः गर्वित भदौरिया (1st), ध्रव कुमार (2nd ), हार्दिक (3rd ) ।
अन्डर-10 इण्डियन बो के बालिका वर्ग में लच्छिता ।
अन्डर-13 रिर्कव बो के बालक वर्ग में प्रसन्न द्विवेदी ।
अन्डर-13 इण्डियन बो के बालिका वर्ग में दिव्यांशी वर्मा ।
अन्डर-13 इण्डियन बो के बालक वर्ग में जतिन गुलाटी, अंश सरोज, अथर्व सिंह व अरमान ।
अन्डर-15 इण्डियन बो के बालक वर्ग में बिधूराज केशरवानी ।
अन्डर-15 इण्डियन बो के बालिका वर्ग में विदुषी शुक्ला व कनिषा ।
अन्डर-15 रिर्कव बो के बालक वर्ग में काव्य ।
अन्डर-15 रिर्कव बो के बालिका वर्ग में गौरी भदौरिया ।