- हेनरी थार्नटन को तेज़ पेट-दर्द और संक्रमण की शिकायत, दो दिन तक चला इलाज
- टीम और अस्पताल से जुड़े सूत्रों का दावा अब थार्नटन की स्थिति बेहतर
कानपुर, 3 अक्टूबर।
ग्रीनपार्क में खेले जा रहे इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अचानक बीमारी की मार पड़ गई। टीम के तेज़ गेंदबाज़ हेनरी थार्नटन गंभीर रूप से बीमार हो गए और उन्हें तत्काल रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
टीम प्रबंधन ने तुरंत उठाया कदम
यूपीसीए के सूत्रों के अनुसार, थार्नटन को खाना खाने के बाद तेज़ पेट-दर्द और संक्रमण की शिकायत हुई। टीम प्रबंधन और लोकल मैनेजर ने तुरंत गंभीरता दिखाई और उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में दो दिन तक उनका इलाज चला। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
चार और खिलाड़ियों को संक्रमण की शिकायत
खबर यह भी सामने आई है कि ऑस्ट्रेलिया-ए के चार और खिलाड़ियों को हल्के पेट के संक्रमण की समस्या हुई, लेकिन उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। केवल थार्नटन की स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें भर्ती कराना पड़ा।
खाया था चिकन
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि चिकन खाने से यह संक्रमण हुआ है। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि समय पर इलाज मिलने से थार्नटन खतरे से बाहर हैं।
टीम प्रबंधन और प्रशासन सतर्क
ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की सेहत पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने खाद्य गुणवत्ता को लेकर सतर्क रुख अपनाया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।