- पटाखे फोड़कर और मिठाई खिलाकर कानपुर के लोगों ने मनाया जीत का जश्न
कानपुर। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम शनिवार को भारत की पाकिस्तान पर एक और ऐतिहासिक जीत का गवाह बना, लेकिन भारत की जीत का जश्न अहमदाबाद से लेकर कानपुर तक मनाया गया। जैसे ही श्रेयस अय्यर ने विजई शॉट लगाया, कानपुर के क्रिकेट फैंस घरों से बाहर निकल आए और पटाखे फोड़कर भारत की जीत का जश्न मनाया। बूढ़े, जवान, बच्चे और महिलाएं सभी इस जश्न की भागीदार बने। दिलचस्प बात ये है की फुटबॉल, खो खो, हॉकी और टेनिस समेत अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी इस जीत के बाद क्रिकेट के रंग में रंगे नजर आए। भारत ने पाकिस्तान को वन डे वर्ल्ड कप में आठवीं बार लगातार मात दी है। वहीं पाकिस्तान अब तक एक बार भी भारत को नहीं हरा सका है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला किया। हालांकि पाकिस्तान ने एक समय 2 विकेट पर 150 से ज्यादा रन बना लिए थे, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कमल किया की 43वें ओवर में ही पाकिस्तान 191 पर ढेर हो गया। बुमराह, सिराज, जडेजा, पंड्या और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार 86 और श्रेयस अय्यर की नाबाद 53 रनों की पारी की मदद से लक्ष्य को 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया गया। बुमराह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
तो आप भी देखिए कानपुर में भारत की जीत के जश्न की एक झलक…