कानपुर। बस्ती में हो रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत अपने पहले मैच में कानपुर मंडल की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में आगरा को 1–0 से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए। मैच के पहले हाफ में दोनो ही टीमों ने गोल करने के लिए बहुत प्रयत्न किए लेकिन सफल न हो सके। दोनो ही टीमों की रक्षापंती ने हर प्रयास को विफल कर दिया और पहले हाफ में दोनो ही टीमें गोल से वंचित रह गई।
दूसरा हाफ और भी ज्यादा संघर्षपूर्ण रहा लेकिन दूसरे हाफ की शुरुवात में आगरा की टीम के खिलाड़ी अपने पेनल्टी एरिया में फाउल करने की वजह से कानपुर को पेनल्टी के रूप में एक मौका मिल गया जिसको मारने के लिए कानपुर के खिलाड़ी प्रथम सिंह गए और उन्होंने पेनाल्टी बाहर मारकर गोल बढ़त का मौका खराब कर दिया। उसके बाद कानपुर की टीम ने आक्रामक खेला और कई अच्छे पास भी बनाए। मैच के 70वें मिनट में कानपुर के खिलाड़ी प्रथम को आगरा के खिलाड़ी ने पेनल्टी एरिया के अंदर गिरा दिया जिस पर रेफरी ने पेनल्टी दे दी जिसको अबकी बार गोल के अंदर पहुंचने में आदर्श यादव ने कोई गलती नहीं की और अपनी टीम एक गोल से बढ़त दिला कर आगे कर दिया। यही स्कोर अंत तक बना रहा और कानपुर मंडल की टीम 1–0 से विजयी हो गई।