कानपुर ने पेनाल्टी शूटआउट में आगरा को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

 

  • पीलीभीत में चल रही सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे क्वार्टर फाइनल में कानपुर ने आगरा को 5–3 से हराया
  • उज्ज्वल पाल ने दागे तीन गोल और गोलकीपर ने वैभव तिवारी ने पेनल्टी शूट आउट में रोकी दो पेनल्टी

 

कानपुर, 22 सितंबर

पीलीभीत में 16 सितंबर से चल रही सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में आज का तीसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला कानपुर और आगरा के मध्य खेला गया। कानपुर ने इस मुकाबले को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

उज्ज्वल पाल बने हीरो, दागे तीन गोल

कानपुर के उज्ज्वल पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में तीन गोल दागे। दूसरे हॉफ में उन्होंने लगातार दो गोल कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया और पेनल्टी शूटआउट में भी सफल प्रहार किया।

वैभव तिवारी का कमाल

पेनल्टी शूटआउट में कानपुर के गोलकीपर वैभव तिवारी ने आगरा के दो खिलाड़ियों की पेनल्टी रोककर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

कानपुर के पेनल्टी स्कोरर

कानपुर की ओर से पेनल्टी मारने वाले खिलाड़ी थे—पीयूष, उज्ज्वल, शौर्य सागर, मयंक और उत्सव। सभी ने बेहतरीन संयम के साथ गोल दागे।

 

Leave a Comment