डॉ. गौरहरि सिंहानिया यूपी टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में कानपुर, बरेली और उन्नाव की शानदार जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • कानपुर ने हरदोई को 197 रनों से रौंदा, बरेली ने दिखाई दमदार बल्लेबाजी, उन्नाव ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को हराया

 

 

कानपुर, 03 नवंबर।

डॉ. गौरहरि सिंहानिया यूपी टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के रोमांचक मुकाबले में कानपुर ने हरदोई को 197 रनों से शिकस्त दी। कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 233 रन बनाए। जय वालेचा ने 77 रन, आशीष ने 38 रन और गोपाल ने 42 रन का योगदान दिया। रितेश ने 39 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में हरदोई की पूरी टीम मात्र 36 रन पर ढेर हो गई। शशांक ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। विकास भरतीया ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि शैलेन्द्र शुक्ला ने 2 विकेट लिए।

लखीमपुर पर बरेली ने जमाई धाक

दूसरे मुकाबले में बरेली ने लखीमपुर पर 162 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। बरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 239/8 रन बनाए। राहुल कपूर ने 63 और अनुज शर्मा ने 45 रन की शानदार पारी खेली। विराट बंसल और सचिन पांडे ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में लखीमपुर मात्र 77 रन पर सिमट गया। विराट बंसल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 21 रन भी बनाए, जबकि श्याम मोहन ने 24 रन बनाए। आशीष द्विवेदी ने 4, डॉ हरी और फहीम निजामी ने 3 विकेट लिए।

उन्नाव ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को हराया

तीसरे मैच में उन्नाव ने लखनऊ को 8 रनों से हराया। उन्नाव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180/4 रन बनाए। अंकुर पांडेय ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 102 रन ठोके, जबकि कबीर यादव ने 32 रन जोड़े। मो शरीफ ने 2 विकेट झटके। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 172/5 रन ही बना सकी। गुरजिंदर ने 65 और मो. शरीफ ने 46 रन बनाए। आशीष शुक्ला ने 2 विकेट लिए।

अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया

एक अन्य मुकाबले में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से मात दी।अमरोहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 122/7 रन बनाए। रज़म ने 42 और रविलोहर ने 20 रन बनाए। विजय और अमित ने 3-3 विकेट लिए। रामपुर की टीम 20 ओवर में 114/8 रन ही बना सकी। हेमराज ने 25 और कमल ने 21 रन बनाए। चमन सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।

Leave a Comment