कबीर के दो, जतिन और तनय का एक-एक गोल, लेकिन बिना गोल दागे भी अर्जुन बने सर्वश्रेष्ठ

 

  • जिला फुटबॉल लीग के सुपरलीग मुकाबले में विजय स्पोर्टिंग ने कानपुर यूनिवर्सिटी को 4-0 से रौंदा 

कानपुर। पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक जिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को सुपरलीग के मैच में विजय स्पोर्टिंग ने कानपुर यूनिवर्सिटी को 4-0 से रौंद दिया। विजय स्पोर्टिंग के अर्जुन सेठी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जिन्होंने मैदान पर काफी दमदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए कई मूव बनाते हुए गोल में मदद भी की।

मैच की शुरुआत के 10 मिनट तक यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने विजय स्पोर्टिंग को कड़ी टक्कर दी, बल्कि उन्हें गोल दागने का एक सुनहरा अवसर भी मिला, लेकिन वो नाकाम हो गए। खेल के 19वें मिनट में विजय के जतिन धानविक ने गोल करके टीम को 1-0 से लीड दिलाई, जिसे 27वें मिनट में कबीर ने डबल कर दिया। पहले हाफ में विजय स्पोर्टिंग की टीम 2-0 से आगे रही।

दूसरे हाफ में खेल के 60वें मिनट में तनय शुक्ला ने टीम के लिए तीसरा गोल दागा। वहीं 70वें मिनट में कबीर ने अपना दूसरा व टीम के लिए चौथा गोल दागा। इसी स्कोर पर विजय स्पोर्टिंग ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इससे पहले मैच का शुभारंभ नार्थ स्टार हॉस्पिटल के हड्डियों के स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक त्रिवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मुख्य अतिथि का स्वागत फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने बुके देकर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुणकांत यादव, रनवीर मलिक, धीरेंद्र सिंह, प्रवीण यादव, चंद्रशेखर, कमलेश मिश्रा एवं नार्थ स्टार हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर सनी सिंह उपस्थित रहे। अब बुधवार को कैंटोनमेंट क्लब व बीपीएल क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a Comment