- जय नारायण विद्या मंदिर में कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न, फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच और जोश
कानपुर, 30 अक्टूबर।
जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित अंतर-हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह आज उत्साह और जोश के माहौल में सम्पन्न हुआ। सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और टीमवर्क का परिचय देते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

सीनियर वर्ग में प्रताप हाउस का दबदबा
सीनियर वर्ग के फाइनल में प्रताप हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 प्वाइंट अर्जित कर केशव हाउस को 34 प्वाइंट से हराया। खिलाड़ियों ने पूरे मैच में दमदार रेड और मजबूत कैचिंग का प्रदर्शन किया।
बेस्ट कैचर: रुद्र प्रताप सिंह
बेस्ट रेडर: गिरिराज प्रताप सिंह
जूनियर वर्ग में केशव हाउस ने दिखाया दम
जूनियर वर्ग के फाइनल में केशव हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, जबकि प्रताप हाउस उपविजेता रहा।
बेस्ट रेडर: आयुष द्विवेदी
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: बोलहम हसम (केशव हाउस)

मुख्य अतिथियों ने दी बधाई
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में
अयोध्या प्रसाद मिश्रा (प्रदेश निरीक्षक, विद्या भारती),
अजय दुबे (संभाग निरीक्षक, विद्या भारती) और
डॉ. सुनील मिश्रा (प्रबंधक) उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, निष्ठा और एकता की भावना को मजबूत बनाते हैं। हार-जीत से ऊपर उठकर हर खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन से सीखना चाहिए।

विद्यालय प्रशासन और संयोजकों की सराहनीय भूमिका
प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी और उप-प्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल से आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्पोर्ट्स संयोजक आशुतोष सत्यम झा और अजय सिंह, निर्णायक हरिओम शुक्ला, और आयोजन समिति के सदस्यों श्रुति पाल, ध्रुव शर्मा, समीक्षा, चेतना गुप्ता, अंशुमान शुक्ल, उत्कर्ष प्रताप सिंह सहित
अजय प्रकाश सिंह, आलोक द्विवेदी, सुशील शुक्ला, वीरेंद्र दीक्षित, मनोज मिश्रा, विशाल यादव और मणिकांत सक्सेना का विशेष योगदान रहा।