कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में अंतरमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 25 और 26 सितंबर को किया जाएगा। क्रीड़ा परिषद के सचिव आशीष कटियार ने बताया कि महिला और पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन परिसर के मल्टीपरपज हाल में किया जाएगा। 25 सितंबर को महिला का और 26 को पुरुषों के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें एआईयू की अनिवार्यता के साथ ही महाविद्यालय के संस्थागत छात्र, छात्रा प्रतिभाग कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के सचिव से संपर्क किया जा सकता है।