के० एस० एस० जोन-बी शतरंज प्रतियोगिता : एलेन हाउस पनकी रहा अव्वल

 

  • दो दिवसीय आयोजन में 25 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल


कानपुर, 30 अगस्त 2025।

फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल, पनकी में शनिवार को के० एस० एस० छात्र अंतरविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता (जोन-बी, कक्षा 6-8) का सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्रद्धा शर्मा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोमा वर्धन तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत गीत एवं पौधा भेंट कर निर्णायकों का अभिनंदन किया गया।

निर्णायक मंडल

निर्णायक मंडल में श्री दिलीप श्रीवास्तव (सचिव, कानपुर चेस एसोसिएशन), कु० प्रशंसा वर्मा, श्री कमल खेमानी, श्री अनिल बाजपेई और श्री जितेन्द्र शर्मा शामिल रहे।

प्रतियोगिता का स्वरूप

प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के पाँच-पाँच छात्रों ने भाग लिया।

कुल 5 राउंड खेले गए — प्रथम दिन 3 राउंड, द्वितीय दिन 2 राउंड।

नियमों से अवगत कराने के पश्चात प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

परिणाम

प्रथम स्थान : एलेन हाउस स्कूल, पनकी — 10 अंक

द्वितीय स्थान : दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन, गुजैनी — 7 अंक

तृतीय स्थान : ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, श्याम नगर — 7 अंक

बेस्ट परफॉर्मर (प्रत्येक बोर्ड)

1st Board : श्रेयांश शर्मा (श्रीराम एजुकेशन सेंटर, पनकी)

2nd Board : कुशाग्र पाठक (हरमिलाप मिशन स्कूल, रतनलाल नगर)

3rd Board : यशस्वी दीक्षित (स्कोमिया एकेडमी)

4th Board : मिहित मौर्या (एलेन हाउस स्कूल, रूमा)

5th Board : युवम पांडे (डी.पी.एस. बर्रा)

सांत्वना पुरस्कार

श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी, हरमिलाप मिशन स्कूल, स्कोमिया अकैडमी, एलेन हाउस रूमा एवं डी.पी.एस. बर्रा को सांत्वना पुरस्कार मिले।

समापन समारोह

कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोमा वर्धन के आशीर्वचनों के साथ हुआ। इस अवसर पर निदेशिका श्रीमती निधि मखीजा एवं निदेशक श्री सुमित मखीजा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment