के.एस.एस. इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट (ज़ोन-बी) का शुभारंभ

 

 

 

 

 

  • बालक और बालिका वर्ग की 40 टीमों ने दिखाई प्रतिभा
  • सी.एच.एस. गुरुकुलम स्कूल में हुआ उद्घाटन

 

 

कानपुर, 22 अगस्त।

के.एस.एस. इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट (ज़ोन-बी, 2025) का भव्य शुभारंभ आज सी.एच.एस. गुरुकुलम स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता की मेज़बानी सी.एच.एस. एजुकेशन सेंटर द्वारा की जा रही है।

मुख्य अतिथि श्री डी.पी. सिंह (मान. महासचिव, कानपुर ज़िला बैडमिंटन संघ) ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

इस मौके पर सुश्री ज्योति विज (प्राचार्य, सी.एच.एस. गुरुकुलम स्कूल) और सुश्री गीता यादव (प्राचार्य, सी.एच.एस. एजुकेशन सेंटर) ने उन्हें शॉल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

40 विद्यालयों की टीमें ले रहीं हिस्सा

इस बार टूर्नामेंट में उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिल रही है।

बालिका वर्ग – 19 विद्यालयों की टीमें

बालक वर्ग – 21 विद्यालयों की टीमें

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे, जिसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम

बालिका वर्ग

▪️1. ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल ने एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, पनकी को हराया।

  1. सिंगल्स: 15-06 (ऑक्सफोर्ड विजेता)
  2. डबल्स: 15-05 (ऑक्सफोर्ड विजेता)

▪️2. दून इंटरनेशनल स्कूल ने श्रीराम एजुकेशन सेंटर को मात दी।

  • सिंगल्स: 15-07 (दून इंटरनेशनल विजेता)
  • डबल्स: 15-06 (दून इंटरनेशनल विजेता)

बालक वर्ग

▪️1. स्कॉलर मिशन स्कूल ने मनबोधन पब्लिक स्कूल को हराया।

  • सिंगल्स: 21-06 (स्कॉलर मिशन विजेता)
  • डबल्स: 21-10 (स्कॉलर मिशन विजेता)

▪️2. एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, पनकी ने सेंट जोसेफ को हराया।

  • सिंगल्स: 21-20 (एलेनहाउस पनकी विजेता)
  • डबल्स: 21-20 (एलेनहाउस पनकी विजेता)

कल होंगे रोमांचक सेमीफाइनल

बालिका वर्ग

1. के.आर. एजुकेशन सेंटर बनाम दून इंटरनेशनल स्कूल

2. मनबोधन पब्लिक स्कूल बनाम ऑक्सफोर्ड मॉडर्न स्कूल

बालक वर्ग

1. एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, पनकी बनाम दुर्गा प्रसाद विद्यनिकेतन

2. स्कॉलर मिशन स्कूल बनाम एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, रूमा

गणमान्यजनों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

इस अवसर पर सुश्री सपना चौहान, श्री सुशील प्रजापति, श्री आशीष गौड़, सुश्री अंशिका मिश्रा, श्री अमर समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment