जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप: आराध्या, अनिका, श्रेयस और मयंक बने चैंपियन

 

 

  • एलेन हाउस पनकी में हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
  • मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
  • बालक और बालिका वर्ग में विजेताओं का शानदार प्रदर्शन

 

Kanpur 21 December: एलेन हाउस स्कूल, पनकी में दो दिवसीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के उभरते हुए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रिंसिपल हरप्रीत कौर, केडीबीए के संयुक्त सचिव सौरभ श्रीवास्तव, और आशुतोष सत्यम झा द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

बालिका वर्ग अंडर-9

  • विजेता: आराध्या मिश्रा (नर्चर इंटरनेशनल स्कूल) [21-08]
  • उपविजेता: गार्गी मिश्रा (नर्चर इंटरनेशनल स्कूल)
  • तृतीय स्थान: रूत्वी यादव (एलेन हाउस पनकी), पार्थना सिंह (नॉर्थ वेस्ट स्कूल)

बालक वर्ग अंडर-9

  • विजेता: श्रेयस झा (जय नारायण विद्या मंदिर) [21-08]
  • उपविजेता: सम्यक गंभीर (सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल)
  • तृतीय स्थान: अभिराज सिंह (एलेन हाउस पनकी), विहान सिंह (एलेन किड्स मुखर्जी विहार)

बालिका वर्ग अंडर-11

  • विजेता: अनिका शर्मा (कानपुर बैडमिंटन अकादमी) [21-17]
  • उपविजेता: अस्मिता (के एजुकेशन सेंटर)
  • तृतीय स्थान: रितिशा शर्मा और आरोही पाल (कानपुर बैडमिंटन अकादमी)

बालक वर्ग अंडर-11

  • विजेता: मयंक राजपूत (ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल) [21-16]
  • उपविजेता: प्रियम राजवंशी (एलेन हाउस पनकी)
  • तृतीय स्थान: आरव जायसवाल (एलेन हाउस पनकी), रितेश राज वर्मा (नॉर्थ वेस्ट स्कूल)

सफल आयोजन और भविष्य की तैयारी

प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। आयोजकों ने बताया कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। आयोजन के सफल संचालन में एलेन हाउस स्कूल पनकी और केडीबीए का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Leave a Comment