जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र सार्थक का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • लगातार दूसरी बार मिला राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर

 

कानपुर, 24 सितंबर।

जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, दीनदयाल नगर के छात्र सार्थक कुमार का चयन टेबल टेनिस की अंडर-14 बालक वर्ग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वे विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 25 से 28 सितंबर 2025 तक सरस्वती विद्या मंदिर नगर कोठी, भागलपुर (बिहार) में आयोजित होगी।

पिछले वर्ष भी किया था उत्कृष्ट प्रदर्शन

सार्थक ने पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यह उनका लगातार दूसरा अवसर है जब वे पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से मैदान में उतरेंगे।

विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. गीता सिंह एवं प्रशिक्षक कमलेश यादव ने सार्थक को ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

गणमान्यजनों ने की सराहना

विद्यालय के अध्यक्ष प्रेमबाबू गुप्ता, प्रबंधक जगन्नाथ गुप्ता, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस के अध्यक्ष संजय पाठक, सचिव संजय टंडन, सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, रवि पोपतानी एवं अविनाश यादव ने भी सार्थक को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment