जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर और जीडी गोयनका ने सेमी फाइनल में बनाई जगह

 

  • स्कॉलर मिशन स्कूल में कानपुर सहोदया इंटर स्कूल जूनियर और सीनियर बालक/बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ

कानपुर। स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर बिठूर में सोमवार से दो दिवसीय (केएमएस) ग्रुप A कानपुर सहोदया इंटर स्कूल जूनियर और सीनियर बालक/बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहले दिन सीनियर बालिका वर्ग में जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर और जीडी गोयनका ने सेमी फाइनल में जगह बनाई। 

जूनियर बालक वर्ग में चिंतल्स ने जैन को 2-0 से, डीपीएस आजाद नगर ने वीरेंद्र स्वरूप कल्याणपुर को 2-0 से, जुगल देवी ने गार्डनिया को 2-0 से, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर ने नर्चर को 2-0 से, जी डी गोयनका ने पंडित दीनदयाल को 2-1 से मात दी।

सीनियर बालक वर्ग में नर्चर इंटरनेशनल ने पंडित दीनदयाल को 2-1 से हराया।

जूनियर बालिका वर्ग में वीरेंद्र स्वरूप कल्याणपुर ने द जैन इंटरनेशनल को 2-0 से, नरचर इंटरनेशनल ने गार्डनिया को 2-0 से, डीपीएस आजाद नगर ने फातिमा को 2-0 से, चिन्तस स्कूल ने जीडी गोयंका को 2-0 से हराया।

सीनियर बालिका वर्ग में नर्चर स्कूल ने दुर्गा प्रसाद को 2-0 से, जीडी गोयनका ने वीरेंद्र स्वरूप कल्याणपुर को 2-0 से, जय नारायण ने डीपीएस आजाद नगर को 2-0 से पराजित किया।

इस प्रतियोगिता में कानपुर के जीडी गोयंका, नर्चर इंटरनेशनल, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, डीपीएस आजाद नगर, जय नारायण विद्या मंदिर, जैन इंटरनेशनल, वीरेंद्र स्वरूप कल्याणपुर, फातिमा एजुकेशन सेंटर, दुर्गा प्रसाद एजुकेशन सेंटर गुजैनी, हेरिटेज इंटरनेशनल, श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, एलेन हाउस खलासी लाइन, द चिन्तन्स स्कूल कल्याणपुर, गार्डेनिया पब्लिक स्कूल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि स्कूलों के 240 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ रीता सक्सेना, चीफ गेस्ट के रूप में निखिल गोयल और पर्यवेक्षक के रूप में शुभि आजाद (प्रधानाचार्या सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल) के द्वारा माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित पुष्पचन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी मनीष सिंगला, श्रीनाथ पांडे उपस्थित रहे। 

Leave a Comment