जेएनटी अंडर 12: कैंप के पहले दिन खिलाड़ियों को दिए टिप्स

  • कैंप का शुभारंभ, पूर्व रणजी खिलाड़ी उबैद कमाल ने तेज गेंदबाजों को सिखाए बॉलिंग के गुर

कानपुर, 10 मई। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीप लाक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 3 दिवसीय कैंप का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। पहले दिन विकास यादव व दिनेश कुमार ने टीम बनाने के प्रयास के अंतर्गत बल्लेबाजों व गेंदबाजों को परखा व खिलाड़ियों को शारीरिक एक्सरसाइज भी कराई। कैंप के दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी उबैद कमाल ने तेज गेंदबाजों को बॉलिंग के गुर सिखाए। उन्होंने बॉल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उससे खिलाड़ियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के सवालों का जवाब भी दिया। अंत में केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने भी उबैद कमाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय तिवारी, अमित मिश्रा, शिवकुमार, विनोद द्विवेदी और अहमद अली खान तालिब उपस्थित थे।

Leave a Comment