जेएनटी अंडर 12: अर्शलान की गेंदबाजी से ओलीवर ब्राउन की धमाकेदार जीत

 

  • गत चैंपियन सिग्मा ग्रीपलाक को 4 विकेट से हराकर अर्जित किए पूर्ण अंक
  • दूसरे मैच में आईपीएम कैरियर ने मैपलवुड को 16 रन से हराया

कानपुर, 18 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 12वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट लीग में शनिवार को कानपुर साउथ ए मैदान पर खेले गए मैच में ओलीवर ब्राउन ने गत वर्ष की विजेता सिग्मा ग्रीपलाक को 4 विकेट से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किए। सिग्मा ग्रीपलाक के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सिग्मा ग्रीपलाक की तरफ से विशेष अग्निहोत्री ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसकी मदद से टीम ने निधार्रित 25 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। ओलीवर ब्राउन की तरफ से मो. अर्शलान खान ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में ओलीवर ब्राउन ने जीत के लिए आवश्यक रनों को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसके लिए विराट राना ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, जबकि 47 रन अतिरिक्त के रूप में प्राप्त हुए जिसमें 28 रन वाइड बॉल से मिले। ओलीवर ब्राउन के मो. अर्शलान खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

आईपीएम कैरियर ने दर्ज की दूसरी जीत
कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए एक अन्य मैच में आईपीएम कैरियर ने मैपलवुड को 16 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर मैपलवुड ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। आईपीएम कैरियर ने हजैका खान के 43 और असद के 32 रनों की मदद से सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। मैपलवुड की तरफ से मुदित कुमार ने 5 ओवर में 20 रन देकर 6 विकेट झटके। जवाब में मैपलवुड की टीम निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। उसके लिए सरन मिश्रा ने 22, श्रेष्ठ ने 16, अनुराग पाल ने 13, यशराज ने 45 रन बनाए। वहीं सत्य गुप्ता ने 23 पर 2, देवेश कुमार ने 16 पर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment