जेएनटी अंडर 12 का शुभारंभ, बुधवार से मैदान पर होगा एक्शन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • मुख्य अतिथि यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने लॉटरी द्वारा की टीमों के नामों की घोषणा

कानपुर, 15 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रिपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 12वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग का मंगलवार को कानपुर साउथ मैदान पर रंगारंग शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने लॉटरी द्वारा टीमों के नामों की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियो को किट प्रदान की। इस मौके पर जेएनटी संस्था के निदेशक नवनीत जैन ने इस टूर्नामेंट को प्रदेश के दूसरे जिलों में भी आयोजित करने के लिए संस्था को सहयोग देने का आश्वासन दिया। अंत में रंगारंग आतिशबाजी से समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, जेएनटी अध्यक्ष आईएम रोहतगी, असद कमाल इराकी, अमित मिश्रा, सुनील तिवारी, प्रमोध शर्मा, अहमद अली खान तालिब मौजूद रहे।

ये रहीं जेएनटी की 12 टीमें
  1. मोहनी टी
  2. मेपलवुड
  3. ऐलन हाउस
  4. आईपीएम कैरियर्स
  5. आनन्देश्वर पॉलीपैक
  6. ओलीवर ब्राउन
  7. बालमोल
  8. न्यू इंडिया इंश्योरेंंस कम्पनी
  9. डीकेजी मोबाइल
  10. रचित फाइनेन्स
  11. लीवरपूल
  12. सिग्मा ग्रिपलॉक
 आनन्देश्वर पॉलीपैक और आईपीएम कैरियर्स के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला

लीग के तहत उद्घाटन मुकाबला बुधवार को सुबह 6.30 बजे से कानपुर साउथ ए मैदान पर आनंदेश्वर पॉलीपैक और आईपीएल कैरियर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला कानपुर साउथ बी मैदान पर सिग्मा ग्रीपलॉक और ऐलन हाउस के बीच प्रातः 6.30 बजे से होगा। 

Leave a Comment