- रचित फाइनेंस ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को 15 रन से हराया, जबकि आईपीएम कैरियर ने लीवरपूल को 49 रनों से मात दी
कानपुर, 21 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 12वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को रचित फाइनेंस और आईपीएम कैरियर ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर पूर्ण अंक प्राप्त किए। रचित फाइनेंस ने जहां न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को 15 रन से हराया, जबकि आईपीएम कैरियर ने लीवरपूल को 49 रनों से मात दी। आईपीएम कैरियर की यह प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत है।
कानपुर साउथ ए मैदान पर न्यू इंडिया इंश्योरेंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। रचित फाइनेंस के प्रारंभिक बल्लेबाज कृष्ण यादव ने 57 गेदों में शानदार 49 रन बनाए। दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कृष्ण यादव व विकेटकीपर बल्लबाज राजवीर मेहरोत्रा ने स्थिति को संभाला। राजवीर ने 51 गेदों में 11 चौके व एक छक्के की की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। रचित फाइनेंस ने निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यू इंडिया इंश्योरेंस की टीम 165 रन ही बना सकी। प्रिंस यादव ने सर्वाधिक 54 र बनाए। रचित फाइनेंस की तरफ से अमृतांश ने 2 विकेट लिए।
कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में आईपीएम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए। स्वरित वर्मा ने शानदार 91 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। विशेष सिंह ने भी 28 रन बनाए। अभिनव राजपूत ने 30 पर 2,महेश ने 27 पर एक विकेट झटका। जवाबी पारी खेलते हुए लीवरपूल की टीम 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। अभय पटेल ने 26, अंशुमान ने 23, अक्षत राज ने 11, शार्दूल सिंह ने 14 रन बनाए। आकर्ष चतुर्वेदी ने 24 पर 2, देवांश कुमार ने 18 पर 3 विकेट चटकाए।
मैच के उपरांत आईपीएम कैरियर के अवधेश कुमार मिश्रा व सिग्मा ग्रीपलाक के पवन तिवारी ने रचित फाइनेंस के राजवीर मेहरोत्रा व आईपीएम कैरियर के स्वरित वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर जेएनटी संस्था के सचिव संजय शुक्ला उपस्थित रहै। बुधवार को कानपुर साउथ ए मैदान पर मैपलवुड की टक्कर बालमोल से तो बी मैदान पर एलन हाउस व न्यू इंडिया इंश्योरेंस के बीच टक्कर होगी।