जेएनटी अंडर-12 का कैंप समाप्त, आज होगा शुभारंभ, अंतिम दिन अर्चना ने बांटे अनुभव

तीन दिवसीय कैंप का हुआ समापन, रविवार को समापन के बाद 15 मई से शुरू होंगे मुकाबले

कानपुर। केसीए के तत्वाधान में जेएनटी स्पोर्ट्स फाउंडेशन 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह रविवार को कानपुर साउथ मैदान पर शाम 5 बजे किया जाएगा। आयोजन सचिव अमित मिश्रा के अनुसार इस अवसर पर प्रतियोगिता के प्रत्येक खिलाड़ी को किट वितरित की जाएगी व लॉटरी द्वारा टीमों का नामकरण भी होगा। साथ ही प्रतियोगिता का संपूर्ण कैलेंडर भी जारी किया जाएगा। 15 मई से 4 जून तक होने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 जून को ग्रीनपार्क की दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

अर्चना ने खिलाड़ियों को दिए टिप्स
प्रतियोगिता के लिए आयोजित किए गए तीन दिवसीय कैंप के अंतिम दिन अंडर-19 विश्व विजेता महिला टीम की सदस्य अर्चना देवी ने खिलाड़ियों को क्रिकेट के टिप्स दिए और अपने अनुभव साझा किए। अर्चना ने खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स से भी बच्चों को प्रोत्साहन जारी रखने की अपील की। केसीए उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने अर्चना देवी को मोमेंटम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीमों के कोच विकास यादव व दिनेश सिंह के अलावा यूपीसीए के मो. तालिब व अन्य उपस्थित थे। समारोह का संचालन आयुष तिवारी ने किया।

देखिए कैंप के अंतिम दिन की झलक…

अर्चना का किया गया सम्मान।

 

कैंप के अंतिम दिन अपनी बल्लेबाजी के लिए इंतजार करते खिलाड़ी।

 

खिलाड़ियों के साथ ही उनके पेरेंट्स से भी अर्चना ने की चर्चा।

Leave a Comment