जेएनटी अंडर-12 का कैंप शुरू, खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

 

10 वर्ष चार माह की रिमझिम शर्मा ने बटोरा आकर्षण

कानपुर। केसीए के तत्वाधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रिपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का कैंप बुधवार को कानपुर साउथ मैदान पर प्रारंभ हो गया। इस वर्ष कानपुर के बाहर के जनपद के 45 खिलाड़ी चयनित हुए हैं जिसमें चंडीगढ़ की रिमझिम शर्मा भी शामिल हैं। 10 वर्ष 4 माह की यह नन्हीं खिलाड़ी बल्लेबाज है जिसने चयनकर्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित किया। कानपुर के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी राहुल सप्रू व बीसीसीआई कोच विकास यादव टीमों को अंतिम रूप दे रहे हैं, जिनका साथ जेएनटी के कोच दिनेश व अर्पित तिवारी दे रहे हैं। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को कानपुर में निकाय चुनाव के मद्देनजर कैंप का आयोजन नहीं किया जाएगा। 12 व 13 मई तक कैंप जारी रहेगा।

 

देखिए कैंप की तस्वीरें…

कैंप में शामिल हुए खिलाड़ी।

 

जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी देख रहे कैंप की व्यवस्था।

 

चयनकर्ता अंतिम टीम के चयन के लिए कर रहे माथापच्ची।

Leave a Comment