जेएनटी अंडर 12: अनुकल्प सैनी ने जमाई पहली सेंचुरी, मोहनी टी और सिग्मा ग्रीपलाक ने दर्ज की जीत

 

  • मोहनी टी इलेवन ने बालमोल को 51 रनों से हराया, अनुकल्प सैनी को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
  • सिग्मा ग्रीपलॉक और न्यू इंडिया इंश्योरेंस के बीच रोमांचक मुकाबला, 6 रन से हुई हार-जीत

कानपुर, 20 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी में सोमवार को सिग्मा ग्रीपलाक और मोहनी टी इलेवन ने अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर पूर्ण अंक अर्जित किए। मोहनी टी इलेवन ने बालमोल को 51 रनों से हराया तो सिग्मा ग्रीपलाक ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस को रोमांचक अंदाज में 6 रनों से मात दी।

कानपुर साउथ मैदान ए में खेले गए मैच में मोहनी टी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए। मोहनी टी के कप्तान अनुकल्प सैनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 16 चौकों व एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए। यह प्रतियोगिता का पहला शतक भी है। बालमोल की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बालमोल की टीम 115 रन पर आलआउट हो गई। बालमोल के कप्ताव अभय तिवारी वे 30 रन बनाए।

कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में सिग्मा ग्रीपलाक इलेवेन के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। कप्तान विशेष अग्निहोत्री ने 67 रन बनाए, जिसमे 8 चौके शामिल रहे। इसके अलावा अर्जुन सिंह वे 37, अक्षय प्रताप ने 20 और युवराज सिंह ने 17 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में न्यू इंडिया इंश्योरेंस के बल्लेबाजों ने जमकर संघर्ष किया, लेकिन वह जीत से 6 रन दूर रह गए। गिरीश सिंह ने 33, अथर्व श्रीवास्तव ने 25, अंश गुप्ता ने 24 और वैभव कुमार ने 17 रन का योगदान दिया। मो हसन ने 30 पर 3 व प्रिंस ने 26 रन पर 3 विकेट चटकाए।

मैच के उपरांत छावनी परिषद के पूर्व चेयरमैन नवाब भाई व जेएनटी के बीपी गुप्ता ने मोहनी टी इलेवन के अनुकल्प सैनी व सिग्मा ग्रीपलाक के मो. हसन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया।

Leave a Comment