जेएनडी ओपन बैडमिंटनः अंडर-9 में अभिराज और श्रेयस ने फाइनल में किया प्रवेश

  • रविवार को खेले जाएंगे प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले, दोपहर को होगा पुरस्कार वितरण 

कानपुर, 15 जून। तीन दिवसीय जे एम डी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंडर 9 बालक वर्ग में अभिराज सिंह ने रुद्र को 30-05 व श्रेयस झा सिद्धांत भाटिया को 30-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा अन्य वर्गों में भी सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के फाइनल मैच रविवार को खेले जाएंगे एवं पुरस्कार वितरण दोपहर 1:00 बजे डॉक्टर ए के अग्रवाल प्रेसिडेंट केडीबीए ,संजीव दीक्षित (चेयरमैन ,जेएमडी वर्ल्ड स्कूल) द्वारा किया जाएगा।

टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार है

  1. बालक अंडर 11 वर्ग मे तनुष रेडडी ने सिद्धांत जौहरी को 30-16, जबकि प्रत्युष त्रिपाठी ने रुषांक मेहरोत्रा को 30_25से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
  2. बालिका अंडर 13 में निकिता भाटिया ने परिधि यादव को 30-14 व प्रेक्षा तिवारी ने शानवी शिवहरे को 30-29 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
  3. अंडर 15 बालिका वर्ग में रिद्धि सिंह ने सिद्धि झा को 30-17, अदिति कटियार ने मुजैना को 30-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
  4. अंडर 17 बालिका वर्ग में अनुकृति टंडन (जेएमडी वर्ल्ड स्कूल) ने समृद्धि सोनकर को 30-7 से, संयुक्त रेड्डी ने अदिति कटिहार को 30-11 से हराकर फाइनल में एंट्री की।
  5. अंडर-19 बालक वर्ग में अनुग्रह गुप्ता ने अथर्व साहू को, निहाल ने ऋषित साहनी को 30-23 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
  6. अंडर 15 बालक वर्ग में शार्दुल खत्री ने देव भाटिया को 30-11 से और अथर्व यादव ने कंदर्प खत्री को 30-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
  7. डबल्स बालक वर्ग अंडर 13 मे कंदर्प और शार्दूल ने कल्प और श्रेयांश को 30-2 से हराकर जीत हासिल की।
  8. डबल्स बालक वर्ग अंडर 15 में मानस और शिवांश ने दक्ष और जैनील को 30-18 से हराकर जीत हासिल की।


दूसरे दिन जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन संजीव दीक्षित व प्रधानाचार्य मलिका अरोरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनको आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर डॉ विवेक सिंह, महीप सक्सेना ( वाइस प्रेसिडेंट), आशुतोष सत्यम झा, रवि दीक्षित, आशीष गौड़ आयोजन सचिव, इरशाद अहमद चीफ रेफरी, अनिल सिंह, विजय दीक्षित, राजेश जैस्वाल, शुभम गौड़ (बैडमिंटन कोच), अथर्व धीमान, अनुज कुमार गौतम, आंचल शर्मा, शुभम यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment