जेएमडी वर्ल्ड स्कूल बना इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का चैंपियन

 

 

कानपुर। मैनावती मार्ग स्थित जे. एम. डी. वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को अन्तर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता (आवेग) का आयोजन तैराकी एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल प्रथम स्थान पर स्कूल चैंपियनशिप जेएमडी वर्ल्ड स्कूल को प्राप्त हुई। द्वितीय स्थान पर डी पी एस कल्याणपुर तथा तृतीय स्थान पर एलेन हाउस पनकी रहे। विजेता टीमों को जेएमडी वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या के द्वारा प्रमाणपत्र, ट्रॉफी, मेडल्स दिए गए।

प्रतियोगिता में 14 स्कूलों के 70 प्रतिभागियों ने 34 वर्ग में भाग लिया। तैराकी प्रतियोगिता में 6 से कम, 8 से कम, 10 से कम 12 से कम आयु वर्ग के बच्चे शामिल हुए। बच्चों के प्रदर्शन में फ्री स्टाइल, रिले दौड़, बेस्ट स्टोक जैसी उच्च स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हुई। बच्चों में तैराकी प्रतियोगिता को लेकर जोश दिखाई पड़ रहा था। इसमें प्रमुख रुप से जिला तैराकी संघ कानपुर तथा उपाध्यक्ष उ. प्र. तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी की देख-रेख में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का प्रारंभ प्रातः 9 बजकर 30 मिनट में जे. एम. डी. वर्ल्ड स्कूल के चैयरमैन श्री संजीव दीक्षित जी तथा प्रधानाचार्या मल्लिका अरोड़ा के द्वारा किया गया। बच्चों को सर्वोत्तम जलपान की भी व्यवस्था की गई। 

यह तैराकी प्रतियोगिता जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के चैयरमैन संजीव दीक्षित, प्रधानाचार्या मल्लिका अरोड़ा, कॉर्डिनेटर सौमी मिश्रा,  आरती चंडोक, खेल प्रभारी आर. डी पॉल, नंदकिशोर त्यागी, रामजी शर्मा, शिवांगी तथा स्कूल शिक्षकों के संरक्षण में संपन्न हुई।

Leave a Comment