इंटर स्कूल डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में जिया सिंह बनीं ‘स्ट्रॉन्ग गर्ल’, एस. अभिषेक बने ‘स्ट्रॉन्ग बॉय’

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

 

  • सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर में संपन्न हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता

 

कानपुर, 12 अक्टूबर।

कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर, विष्णुपुरी, कानपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल डेडलिफ्ट चैंपियनशिप (बालक/बालिका) का समापन शनिवार को हुआ।
द्वितीय दिवस पर बालिका वर्ग की स्पर्धाओं में छात्राओं ने दमखम और फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में ‘स्ट्रॉन्ग गर्ल’ का खिताब जिया सिंह (ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल) ने जीता, जबकि ‘स्ट्रॉन्ग बॉय’ का पुरस्कार एस. अभिषेक (आशा पब्लिक स्कूल) को प्रदान किया गया। दोनों खिलाड़ियों को अतिथियों ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश शुक्ला (संरक्षक, इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन), श्री उमेश शुक्ला (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन), श्री राहुल शुक्ला (सचिव, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन) तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री वीरेंद्र सिंह परमार, श्री चंदोला, श्री सौरभ गौर (सचिव, कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ), श्री विवेक मिश्रा, श्री राजेश दीक्षित, श्री मनीष मिश्रा, श्रीमती तपस्या गौतम, श्री अभ्युदय शुक्ला, सूरज, सौरभ, योगेंद्र, तन्मय शुक्ला एवं असीम राजपूत भी उपस्थित रहे।

बालिका वर्ग में दिखा जबरदस्त उत्साह

बालिका वर्ग की विभिन्न भार श्रेणियों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया —

  • 43 किग्रा वर्ग: प्रियंका राजपूत (अवंती बाई स्कूल) ने स्वर्ण पदक जीता।
  • 47 किग्रा वर्ग: श्रेया गौर (गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल) प्रथम रहीं।
  • 52 किग्रा वर्ग: सलोनी देवी (रामदास पाल इंटर कॉलेज) ने सोना जीता।
  • 57 किग्रा वर्ग: सिया यादव (गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल) ने पहला स्थान हासिल किया।
  • 63 किग्रा वर्ग: गौरी कश्यप (सेठ मोतीलाल खेड़िया विद्यालय) ने स्वर्ण जीता।
  • 69 किग्रा वर्ग: अनन्या राज दीक्षित (वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर) प्रथम रहीं।
  • 76 किग्रा वर्ग: विधि कश्यप (सेठ मोतीलाल खेड़िया विद्यालय) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
  • 84 किग्रा वर्ग: जिया सिंह (ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल) ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
  • 84+ किग्रा वर्ग: कृतिका मिश्रा (पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय) प्रथम स्थान पर रहीं।

संघ सचिव सौरभ गौर ने दी बधाई

कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गौर ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को फिटनेस के प्रति जागरूक करती हैं।”

महिला खिलाड़ियों की भागीदारी रही प्रेरणादायक

प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजकों का उत्साह दोगुना किया। निर्णायकों और अतिथियों ने बालिकाओं के आत्मविश्वास और तकनीक की सराहना की।

Leave a Comment