जय प्रकाश के शतक से सुपीरियर एकेडमी ने मैच जीता

 

  • के डी एम ए लीग के अंतर्गत सीनियर डिवीजन मैच में सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने आदर्श क्लब को 152 रनों से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किए

Kanpur 29 April: के डी एम ए लीग के अंतर्गत खेली जा रही सीनियर डिवीजन के मैच में सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने जय प्रकाश गुप्ता के शतकीय प्रहार से आदर्श क्लब को 152 रनों से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किए।

कानपुर साउथ ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 337 रन बनाए।जय प्रकाश ने 107,सत्य कुमार ने 89,ध्रुव तोमर ने 82 और विकास तिवारी ने 24 रन का योगदान दिया।आदर्श की तरफ से आयुष चौधरी ने तीन व त्रिभुवन दीक्षित ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करती हुई आदर्श की पूरी टीम 185 रन ही बना सकी।आदर्श की तरफ से रोहित 47,राज शेखर 29 और त्रिभुवन दीक्षित 44 ही कुछ संघर्ष कर सके।सुपीरियर स्पिरिट्स के आकाश गुप्ता, ध्रुव तोमर ,निष्कर्ष श्रीवास्तव और माधव ने दो तथा विकास तिवारी ने एक विकेट लिया।मैच में सर्वेश तिवारी,श्रृंजुल तिवारी,दिलीप श्रीवास्तव, ए पी भानू ,पुनीत झा,दीपक मौजूद रहे

मेहर के खेल से गोल्डन स्पोर्टिंग की जीत

लीग में खेले गए अन्य मुकाबलों में गोल्डन स्पोर्टिंग ने किंग्स क्लब को 10 विकेट से हराया, जिसमें मेहर यश ने नाबाद 104 रन की विस्फोटक पारी खेली। राष्ट्रीय मैदान पर आदर्श क्लब ने राज कुशवाहा (69), राहुल कुमार (58) और सत्येन्द्र यादव (47) की बदौलत 304 रन बनाए और कैण्ट लॉयन को 148 रन से हराया। राम लखन भट्ट मैदान पर नेशनल क्लब ने बीवीएस एकेडमी को 7 विकेट से हराया, जिसमें अभिनव सिंह (31*) व दिवाकर सिंह (28*) की अहम भूमिका रही। पीएसी मैदान पर एसपीएसएसए मात्र 84 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में मयंक सिंह ने नाबाद 65 रन बनाकर पीएसी को 8 विकेट से जीत दिलाई। शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 22 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

Leave a Comment