- शम्सी स्पोर्टिंग ने शम्सी ब्रदर्स को 5 विकेट से हराया, शम्सी सुपर किंग्स ने शम्सी स्मैशर्स को 62 रनों से दी करारी शिकस्त
कानपुर, 4 जनवरी।
दिनांक 4 जनवरी 2025 को शम्सी प्रीमियर लीग (SPL) सीजन-14 के राउंड-2 का चौथा दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर रहा। दिन में खेले गए दो मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला।
शम्सी स्पोर्टिंग की सधी हुई जीत
पहला मुकाबला शम्सी ब्रदर्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर खेला गया। टॉस जीतकर शम्सी ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम 23.1 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी स्पोर्टिंग की टीम ने 18.5 ओवर में 120 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में नासिर इकबाल ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 19 रन बनाए और 2 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शम्सी सुपर किंग्स का दबदबा
दूसरा मुकाबला शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्मैशर्स के बीच मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड पर खेला गया। टॉस जीतकर शम्सी स्मैशर्स ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। शम्सी सुपर किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में 201 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्मैशर्स की टीम 19 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। शम्सी सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 62 रनों से जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए गाज़ी हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जिन्होंने 40 रनों की अहम पारी खेली।