- लेट आत्मा राम अग्रवाल इंटर स्कूल टूर्नामेंट
कानपुर, 16 अगस्त।
एलानहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइंस ने डीपीएस उन्नाव को शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से मात दी। यह जीत टीम के बल्लेबाज सैयद अबुजर और गेंदबाज रुद्र सेठ के ऑलराउंड खेल के दम पर आई।
रुद्र सेठ की घातक गेंदबाजी
डीपीएस उन्नाव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम 20 ओवर में सिर्फ 109 रन ही बना सकी।
रुद्र सेठ ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
आर्यन यादव ने भी बेहतरीन गेंदबाजी कर 2 विकेट अपने नाम किए।
अबुजर की तूफानी बल्लेबाज़ी
112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलानहाउस टीम ने महज़ 12 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
सैयद अबुजर ने सिर्फ 21 गेंदों पर 59 रन ठोके।
उनकी पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
अबुजर की इस पारी ने मुकाबले का रुख पलट दिया।

मैन ऑफ द मैच – रुद्र सेठ
उनकी बेहतरीन गेंदबाजी और विकेट झटकने के कारण रुद्र सेठ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।