अमन एवं युवराज के खेल से जेडी क्लब बना विजेता

 

  • नेशनल क्लब को 88 रनों से हराकर अपने नाम की प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर एन के फयूल ट्रॉफी

कानपुर, 24 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं एम० यू० सी० क्लब द्वारा आयोजित प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर एन० के० फयूल ट्रॉफी में शनिवार को पालिका स्टेडियम पर खेले गये फाइनल मैच में जे० डी० क्लब ने नेशनल क्लब को 88 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जे डी क्लब की जीत में अमन राजपूत (86), युवराज सिंह (80 रन), सचिन राठौर (18 रन पर 3 विकेट) एवं जहीरूद्दीन (12 रन पर 2 विकेट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

जे० डी० क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन राजपूत और युवराज सिंह की बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। बलराज ने 23 पर 1 एवं उदित श्रीवास्तव 38 रन पर 1 विकेट लिया। इसके जवाब में नेशनल क्लब की टीम जहीरूद्दीन और सचिन राठौर की गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए शिवम दुबे ने 46 एवं अमन सविता ने नाबाद 22 रन बनाए। प्लेयर ऑफ दि मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार नेशनल क्लब के शिवम दुबे को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जहीरूद्दीन (जे०डी क्लब) और प्लेयर आफ दि टूर्नामेण्ट अमन राजपूत को चुना गया।

फाइनल मैच के उपरान्त मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडियों को ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरूस्कार प्रदान किये। फिनो पेमेण्ट बैंक के चित्रांकन सिंह ने भी पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के सचिव सुरेश तिवारी एवं आकाश वर्मा ने किया। धन्यवाद ऐ०के० द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, संयुक्त सचिव सौरभ गुप्ता, के०पी०एल० कमिश्नर अश्विनी कोहली, रामगोपाल शर्मा पूर्व अध्यक्ष, विजय पाण्डे, गोपाल चटर्जी, नन्द किशोर मिश्रा, अनिल मिश्रा, ब्रजनरायन निषाद, देवाशीष वर्मा, मोहित शुक्ला, हर्षित शुक्ला, अमित थापा, राहुल सिंह एवं पी०एस० नेगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कटियार ने किया।

 

Leave a Comment