जेडी क्लब और नेशनल क्लब सेमीफाइनल में

 

  • प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर एनके फयूल ट्रॉफी का शुभारंभ

कानपुर, 21 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं एमयूसी क्लब द्वारा आयोजित प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर एनके फयूल ट्रॉफी में खेलें गये 2 क्र्वाटरफाइनल मैचों में जेडी क्लब ने रोमांचक संघर्ष के बाद फ्रेन्डस स्पॉटिंग को 10 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं एक अन्य क्र्वाटर फाइनल में नेशनल क्लब ने यशराज एकेडमी को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइन में प्रवेश किया।

जेडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। अमन राजपूत ने 52 एवं शुभम कुमार ने 25 रन का योगदान दिया। भारत पाण्डे ने 25 पर 5 एवं कार्तिक ने 24 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में फ्रेन्डस स्पोंटिंग की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। करन यादव ने 55, मो आमिर ने 21, वैभव मेहरोत्रा ने 18 एवं अनन्त बाजपेयी ने नाबाद 15 रन बनाए, जबकि लकी सिंह ने 25 पर 2, जहीरूद्दीन ने 29 पर 2 एवं अमन राजपूत ने 29 रन पर 2 विकेट झटके। अमन राजपूत को प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया।

दूसरे मैच में यशराज एकेडमी ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाए। मोहित ने 38, नरेन्द्र ने 19 एवं आदित्य सिंह ने 19 रन का योगदान दिया, दिवाकर सिंह ने 20 पर 2 एवं उदित श्रीवास्तव ने 11 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में नेशनल क्लब ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल शर्मा ने 30, अभिनव ने 17, शिवम दुबे ने नाबाद 56 एवं कृष्ण पाण्डे ने नाबाद 12 रन बनाए। आदित्य सिंह ने 21 पर 1 एवं आर्यन सिंह ने 24 रन पर 1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ दि मैच शिवम दुबे को चुना गया। 

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एमयूसी के अध्यक्ष ए के द्विवेदी एवं सचिव सुरेश तिवारी ने किया। समारोह में क्लब के पूर्व पदाधिकारियों एवं केसीए सचिव को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। संचालन मोहित शुक्ला ने किया। इस अवसर पर केसीए के पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल शर्मा, कौशल कुमार, विजय पाण्डे, महेश पाल, दिलीप श्रीवास्तव, संजय दीक्षित, मनीष त्रिपाठी, निहाल अहमद, दिनेश कटियार, पी०एस० नेगी, मनीष मालवीय, आकाश वर्मा, देवाशीष वर्मा, राजेश वर्मा, रामकिशोर एवं हर्षित शुक्ला उपस्थित रहे।

Leave a Comment