ताइपे में 24 घंटे दौड़कर दूसरा स्थान पाने वाले जयप्रकाश का CSJMU में हुआ सम्मान

 

  • विश्विद्यालय में अयोध्या के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र जयप्रकाश कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर चुके हैं प्रतिभाग

कानपुर। इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ अल्ट्रारनर AIU द्वारा ताइवान के शहर ताइपे मे 1-2 दिसंबर 2023 को आयोजित 24 hour विश्व चैंपियनशिप रनिंग प्रतियोगिता में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में योग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के छात्र जयप्रकाश सिंह ने भी हिस्सा लिया। श्री रामनगरी अयोध्या के निवासी जयप्रकाश सिंह ने 24 घंटे लगातार दौड़कर प्रतियोगिता के ओपन कैटेगरी में सामूहिक रूप से 26वा और अपनी उम्र की कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस विश्विद्यालय लौटने पर उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने विजई छात्र को बधाई दी।

मालूम हो कि जयप्रकाश ने इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। 11-12 जून 2023 को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम के परिसर से सटे हुए विश्वविद्यालय के सिंथेटिक रनिंग ट्रैक पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन एन ई बी स्पोर्ट्स एवं एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया था जहां जयप्रकाश सिंह ने 150.8km की दूरी तय कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी के आधार पर उनको विश्व चैंपियनशिप की ओपन कैटेगरी में दौड़ने का मौका मिला। इसके पहले जयप्रकाश सिंह मार्च 2022 में ओमान की राजधानी मस्कट में विश्व एथलेटिक्स द्वारा आयोजित वर्ड रोड रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में इंडिविजुअल 10 किलोमीटर वॉक रेस में भारत के लिए  अपने उम्र की कैटेगरी में प्रथम ऐतिहासिक स्वर्ण पदकजीत चुके हैं जो कि विश्व एथलेटिक्स का प्रथम आयोजन था। जयप्रकाश सिंह सीएसजेएम विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में योग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के अध्यनरत छात्र है। एवं अयोध्या के रेतिया मोहल्ला के मूल निवासी हैं। 

Leave a Comment