जयनारायण विद्या मंदिर में भावभीनी विदाई, स्वर्णिम सपनों संग कक्षा 12 को दी शुभकामनाएँ

 

 

 

  • मधुर स्मृतियों और उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ विदाई समारोह–2026

 

कानपुर, 31 जनवरी।

जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विकास नगर, कानपुर के प्रांगण में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में भव्य, गरिमामय एवं भावनात्मक विदाई समारोह–2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक मा. प्रेम बाबू जी गुप्ता, प्रबंधक मा. प्रो. सुनील मिश्रा जी, प्रधानाचार्य मा. श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी, शिशु वाटिका की प्रधानाचार्या मा. श्रीमती अर्चना तिवारी जी एवं उप-प्रधानाचार्या मा. डॉ. नमिता गुप्ता जी द्वारा मां शारदे एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

संस्कृति और भावनाओं से सजा मंच

मां सरस्वती की वंदना और गुरु वंदना से वातावरण आध्यात्मिक भावों से भर उठा। कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मधुर गीत और मनमोहक नृत्य ने सभी को भावविभोर कर दिया। प्रस्तुतियाँ केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सीनियर–जूनियर के बीच बने आत्मीय संबंधों की जीवंत अभिव्यक्ति रहीं।

प्रधानाचार्य का प्रेरक संदेश

प्रधानाचार्य मा. श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा—

“अनुशासन, लगन, परिश्रम और आत्मविश्वास ही सफलता की सच्ची कुंजी हैं।”

उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कार, चरित्र और दायित्वबोध के साथ जीवन यात्रा आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

शिक्षकों का स्नेह, आंखें हुईं नम

शिक्षकों के स्नेहिल शब्दों और अनुभवों ने विद्यार्थियों को भावुक कर दिया। मा. श्री आलोक द्विवेदी जी ने सभी को मनवांछित सफलता के लिए शुभाशीष प्रदान किए। विदाई के क्षणों में विद्यार्थियों की आंखों में सपने और मन में दृढ़ संकल्प स्पष्ट दिखाई दिया।

सम्मान और स्मृतियाँ

कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मा. वीरेंद्र राव जी एवं पूर्व छात्र मा. अनुज प्रताप सिंह जी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मा. वीरेंद्र राव जी ने अनुशासन और वाणी संयम का संदेश दिया, जबकि अनुज प्रताप सिंह जी ने विद्यालय से जुड़ी स्मृतियाँ साझा करते हुए संस्कारों को सफलता की आधारशिला बताया।

आभार और समापन

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। उप-प्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता जी ने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच संचालन श्रीमती रमा अग्निहोत्री जी ने कुशलता से किया।

मीडिया प्रभारी आशुतोष सत्यम झा ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की।

Leave a Comment