- चेस खेल को बढ़ावा देने की पहल
Kanpur 8 December: डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा माँ शक्ति योग साधना केंद्र, साधना स्थली, नई तहसील रोड में पहली मासिक चेस रैपिड टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें आर.एस.एस. इंटर कॉलेज के शिक्षक जंग बहादुर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि जनपद में चेस खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक माह इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इससे खिलाड़ियों को अपने से बेहतर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा, जो खेल के स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक होगा।
उद्घाटन व टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण
टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने खिलाड़ियों के साथ चेस की बिसात पर चाल चलकर किया। इस अवसर पर चेस प्रेमियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया।
विजेताओं की सूची
डॉ. सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहे:
ओपन वर्ग:
प्रथम: जंग बहादुर सिंह
द्वितीय: आशुतोष द्विवेदी
तृतीय: रुद्र शुक्ला
महिला वर्ग: आराध्या सिंह तोमर
अंडर-15: अविरल श्रीवास्तव और परितोष सिंह
इसके अतिरिक्त, सबसे कम उम्र के खिलाड़ी प्रख्यात शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता संचालन और विशिष्ट अतिथि
टूर्नामेंट के चीफ ऑर्बिटर सतेंद्र सिंह और असिस्टेंट ऑर्बिटर रूपा शुक्ला रहे। इस अवसर पर सुचिता बाजपेयी, प्रीती गुप्ता, रजत गुप्ता और एसोसिएशन के संयोजक डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल उपस्थित रहे।
नवोदित खिलाड़ियों के लिए लाभकारी पहल
इस मासिक टूर्नामेंट की शुरुआत से न केवल स्थानीय स्तर पर चेस खेल का स्तर ऊंचा होगा, बल्कि नवोदित खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।