जयप्रकाश और विकास तिवारी ने सुपीरियर को फाइनल की राह दिखाई

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

 

🔹 जयप्रकाश का शतक, विकास ने झटके 3 विकेट

🔹 नितिन और निष्कर्ष ने भी दिया बहुमूल्य योगदान

 

कानपुर, 25 सितंबर। 

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की लीग के ए डिवीजन सेमीफाइनल मुकाबले में सुपीरियर स्पिरिट्स ने शानदार खेल दिखाते हुए विनर्स क्लब को 106 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

कानपुर साउथ मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपीरियर स्पिरिट्स ने जयप्रकाश गुप्ता के बेहतरीन शतक (101 रन) की मदद से 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए।

अतुल ने 32 और सत्य कुमार ने 28 रनों का योगदान दिया।

विनर्स क्लब की ओर से ऋषभ यादव और आदित्य दीक्षित ने तीन-तीन, जबकि प्रबल केसरवानी ने दो विकेट हासिल किए।

🔹 विनर्स क्लब 97 पर ढेर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनर्स क्लब की टीम 27.4 ओवर में सिर्फ 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

उसके लिए पीयूष ने सर्वाधिक 29, प्रणव मिश्रा ने 26 और अखिलेश निषाद ने नाबाद 19 रन बनाए।

सुपीरियर स्पिरिट्स की ओर से विकास तिवारी ने तीन विकेट झटके, जबकि नितिन तोमर और निष्कर्ष ने दो-दो विकेट चटकाए।

🔹 विजयी टीम के नायक

जयप्रकाश गुप्ता – शानदार शतक

विकास तिवारी – घातक गेंदबाज़ी (3 विकेट)

अतुल, नितिन और निष्कर्ष – महत्वपूर्ण योगदान

🔹 मैदान पर मौजूद रहे

इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, विकास सिंह, प्रमोद पाटिल, श्रान्जुल तिवारी और आशीष सिंह उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment