बैडमिंटन में जय नारायण की टीम का दबदबा

 

  • स्व डॉक्टर ईश्वर चंद्रगुप्त स्मृति अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 के बालक वर्ग में खिताब के लिए टकराएंगी जयनारायण को सीनियर और जूनियर टीमें
  • बालिका वर्ग में खिताब के लिए जयनारायण और जुगल देवी के बीच होगा मुकाबला

कानपुर। शनिवार को जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर में स्वर्गीय डॉक्टर ईश्वरचंद्रगुप्त की पुण्य स्मृति में आमंत्रण अंतर्विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जय नारायण की टीम दोहरे फाइनल में पहुची। बालक वर्ग फाइनल में जय नारायण विद्या मंदिर की सीनियर व जूनियर टीमें आपस में खिताब के लिए भिड़ेंगी। वहीं बालिका वर्ग का फाइनल मैच जयनारायण और जुगल देवी की टीमो के बीच खेला जाएगा। बालक क्वार्टर फाइनल में जयनारायण ने शीलिंग हाउस को 2-0 से, जुगल देवी ने प्रताप इंटरनेशनल को 2-0 से, ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन को 2-0 से, जयनारायण सीनियर ने एस्कॉर्ट स्कूल को वॉक ओवर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालिका वर्ग में जयनारायण जूनियर ने ऑक्सफोर्ड मॉडल को 2-1 से, जुगल देवी ने जयपुरिया को 2-0 से, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन ने इस्कॉर्ट को, जय नारायण सीनियर ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जुगल देवी की टीम भी फाइनल में पहुची। फाइनल मैच सोमवार को खेले जाएंगे।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव पाठक (अध्यक्ष उ. प्र टेबिल टेनिस एसो.), डी पी सिंह (सचिव के.डी.बी.ए.), रौनक भाटिया (सदस्य प्रबंध समिति), उदय प्रताप यादव (एस.जी.एफ.आई. बैडमिंटन खिलाड़ी, IBM नोएडा में कार्यरत पूर्व छात्र), प्रधानाचार्य डॉक्टर संतराम द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी (उप प्रधानाचार्य) डॉ लक्ष्मी टंडन आदि अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि वृंदों द्वारा स्वर्गीय डॉ ईश्वर चंद्र जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ के बाद खिलाडियों से परिचय के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में नये बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन भी किया गया। 

प्रतियोगिता में जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बी एन एस डी शिक्षा निकेतन, जुगल देवी, ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल, शीलिंग हाउस, जयपुरिया स्कूल आदि 8 विद्यालयों की 16 टीमों के प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम प्रभारी आशुतोष सत्यम झा ने अतिथि परिचय कराया। प्रधानाचार्य डॉ. संतराम द्विवेदी ने प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्य अतिथि संजीव पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में बहुत अच्छा कैरियर है। विद्यालय ही वह प्रथम सीढ़ी है जो खिलाडियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है तथा मार्ग दर्शन करता है। प्रतिभागी खिलाड़ियों ने स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए रोमांचक मैच खेल कर प्रशंसा लूटी।

 

 

Leave a Comment