जय नारायण के शटलरों ने फिर दिखाया दम, राष्ट्रीय बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन

 

  • अंडर-19 बालिका वर्ग में सलोनी कठेरिया ने हासिल किया प्रथम स्थान, राष्ट्रीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

KANPUR, 4 October: जय नारायण विद्यालय के खिलाड़ियों ने विद्या भारती अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा। 26 सितंबर से 30 सितंबर 2024 के बीच महाशय चुन्नीलाल बाल मंदिर विद्यालय, हरिनगर, दिल्ली में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में, अंडर-19 बालिका वर्ग में विजेता और अंडर-19 बालक वर्ग में उपविजेता बनकर विद्यालय के खिलाड़ी एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।

सलोनी कठेरिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस प्रतियोगिता में जय नारायण विद्यालय के कुल 6 खिलाड़ियों (दो बालक एवं चार बालिकाओं) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में सलोनी कठेरिया (कक्षा 10) ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सलोनी का चयन अब स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो नवंबर में नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश में होगी।

अंडर-19 बालक वर्ग में गत वर्ष के विजेता रितिक यादव (कक्षा 12) और दिव्यांशु सोनकर (कक्षा 10) ने इस बार उपविजेता का खिताब जीता। अदिति मिश्रा (कक्षा 11), सिद्धि झा (कक्षा 9), और स्मिता कुशवाहा (कक्षा 8) ने अंडर-17 बालिका वर्ग में लीग चक्र के चार में से दो मैच जीते।

विद्यालय की गौरवशाली परंपरा

विद्यालय के खेल प्रमुख, आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि जय नारायण विद्यालय से पिछले 15 वर्षों में लगातार 35 बैडमिंटन खिलाड़ी स्कूल नेशनल गेम्स के लिए चयनित हो चुके हैं, जो विद्यालय की खेल परंपरा का प्रमाण है।

विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सुनील मिश्र, प्रधानाचार्य डॉक्टर संतराम द्विवेदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने टीम को बधाई दी। इस मौके पर केडीबीए के पदाधिकारियों और विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Comment