जय नारायण विद्या मंदिर सेमीफाइनल में

 

  • जय नारायण विद्या मंदिर में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

Kanpur 12 November: जय नारायण विद्या मंदिर में वार्षिक उत्सव का संकल्प मनाते हुए, संस्थापक स्वर्गीय डॉ. ईश्वर चंद्र गुप्ता की स्मृति में हर साल आयोजित होने वाली दो दिवसीय अंतरविद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले

जय नारायण विद्या मंदिर ने दून इंटरनेशनल को 5-0 से हराया।

ऑक्सफोर्ड स्कूल, श्याम नगर ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल को 4-1 से मात दी।

डीपीएस, आज़ाद नगर ने एसजीएम इंटरनेशनल को 5-0 से हराया।

जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर ने जेएनवीबी स्कूल को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की वाईस प्रेसीडेंट डॉ. मनीषा अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. दिलीप मिश्रा, और जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष प्रेम बाबू गुप्ता उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी, उपप्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, खेल संयोजक आशुतोष सत्यम झा, संचालक विवेकानंद श्रीवास्तव, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रतियोगिता का नया फॉर्मेट

इस साल प्रतियोगिता में पहली बार चार बालक और चार बालिका खिलाड़ियों का समावेश किया गया। मैच का फॉर्मेट दो सिंगल्स, दो डबल्स और एक मिक्स डबल्स के साथ पूरा किया गया, जो कि सभी द्वारा सराहा गया। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा योग, पिरामिड, और बालिकाओं द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विजय कुमार दीक्षित, कमलेश यादव, अनुज गौतम, सोहित कुमार, आशीष राजपूत, स्नेहा शर्मा, चेतन पाठक, आयुष मिश्रा, सत्यम कटियार, और अमृतांश तिवारी ने उपस्थित रहकर अपनी भूमिका निभाई।

बुधवार के मैच प्रातः 9:30 बजे से खेले जाएंगे एवं पुरस्कार वितरण दोपहर 2:00 बजे संजीव पाठक बॉबी, अभिषेक पांडे एसीपी कल्याणपुर व डीपी सिंह सचिव केडीबीए के द्वारा किया जाएगा।

 

Leave a Comment