जे० एन० टी० अण्डर 12 क्रिकेट लीग का कैम्प प्रारम्भ

 

 

 

  • कानपुर साउथ मैदान पर 17 मई तक चलेगा अभ्यास शिविर

 

कानपुर, 15 मई।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 13वीं जे० एन० टी० अण्डर 12 क्रिकेट लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का क्रिकेट कैम्प आज से कानपुर साउथ मैदान पर प्रारम्भ हो गया।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी श्री राहुल सप्रू के नेतृत्व में यह कैम्प शुरू हुआ है। बी० सी० सी० आई० कोच विकास यादव की देखरेख में खिलाड़ियों की टीमों का गठन किया जा रहा है।

 

कोचों ने दिए खेल संबंधी तकनीकी गुर

क्रिकेट कोच दिनेश कुमार ने नन्हे खिलाड़ियों को फील्डिंग व विकेटों के बीच दौड़ने की तकनीक समझाई। खिलाड़ियों को खेल के बारीक पहलुओं से अवगत कराया गया।

17 मई तक चलेगा शिविर, 18 को होगा उद्घाटन

आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 17 मई तक चलेगा, जबकि 18 मई को सायं 5:00 बजे प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में लॉटरी के माध्यम से टीमों के नाम तय किए जाएंगे।

19 मई से होंगे मुकाबले प्रारम्भ

प्रतियोगिता के मैच 19 मई से प्रारम्भ होंगे, जिसमें चयनित टीमें भाग लेंगी। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

 

Leave a Comment