- इलेवेन स्टार और एस.एस. क्लब को कड़े मुकाबले में करना पड़ा हार का सामना
- अमन, आयुष, अंकुर और पंकज ने बल्ले से दिखाया कमाल, गेंदबाजों ने भी निभाई अहम भूमिका
कानपुर, 26 मई।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें जे.डी. क्लब और प्रिन्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। एक ओर जहां जे.डी. क्लब ने इलेवेन स्टार को 6 विकेट से हराया, वहीं प्रिन्स क्लब ने एस.एस. क्लब को 19 रनों से मात दी।
जे.डी. क्लब बनाम इलेवेन स्टार
इलेवेन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवरों में 246 रन बनाए। आयुष ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 126 रन बनाए, वहीं शरद यादव (30) और अम्रतराज निषाद (26) ने भी योगदान दिया। जे.डी. क्लब की ओर से आदित्य ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 49 रन पर 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जे.डी. क्लब ने 31.5 ओवरों में ही 4 विकेट पर 247 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अमन राजपूत (70 रन), युवराज सिंह (45 रन) और अंकुर (नाबाद 65 रन) ने जीत की नींव रखी।
परिणाम: जे.डी. क्लब ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता।
प्रिन्स क्लब बनाम एस.एस. क्लब
प्रिन्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवरों में 178 रन बनाए। पंकज कुमार (51 रन), आदर्श सोनकर (33) और विजय भान (32) ने उपयोगी पारियां खेलीं। एस.एस. क्लब के गेंदबाज सुमित यादव और प्रांजल ने 3-3 विकेट लेकर टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.एस. क्लब 31.4 ओवरों में 159 रन पर ही सिमट गई। मृदुल रैतानी (35 रन), आशुतोष गौरव (26 रन) और आदित्य कुमार (26 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन विजय भान (3 विकेट), विशाल सचान और पंकज कुमार की सटीक गेंदबाजी के सामने टीम टिक नहीं सकी।
परिणाम: प्रिन्स क्लब ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया।