ग्रीनपार्क में एक दिन बादल, तो दूसरे दिन बरसे रन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारियां, चयनकर्ताओं को दी चुनौती

 

भूपेंद्र, कानपुर। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत प्रियांश आर्य ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में रनों की झड़ी लगा दी। इसके साथ ही उन्होंने सीनियर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने का भरपूर प्रयास किया। मंगलवार को जहां ग्रीनपार्क में बादल बरस रहे थे, वहीं बुधवार को खिली धूप में बल्लेबाजों ने मैदान को रनों की बारिश से तरबतर कर दिया।

ओपनिंग साझेदारी ने दी तूफानी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए के ओपनर्स ने 21वें ओवर तक 135 रनों की जोरदार साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और चौके-छक्कों की बरसात कर दी।

ग्रीनपार्क में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले वनडे मैच का शुभारंभ संसद रमेश अवस्थी और डॉ संजय कपूर ने घंटी बजाकर किया।

 

शतक और अर्धशतकों की बरसात

भारत ए की ओर से

प्रियांश आर्य ने 101 रन (11 चौके, 5 छक्के)

प्रभसिमरन सिंह ने 56 रन (6 चौके, 2 छक्के)

श्रेयस अय्यर ने 110 रन (12 चौके, 4 छक्के)

रियान पराग ने 67 रन (5 चौके, 5 छक्के)

आयुष बडोनी ने 50 रन (4 चौके, 3 छक्के) बनाए।

सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 39 चौके और 19 छक्के जड़े। पूरे मैदान को मानो रनों से भिगो दिया।

गेंदबाजों के पसीने छूटे

भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ रफ्तार पकड़ी। प्रियांश आर्य ने टॉम स्ट्रेकर और विल सदरलैंड जैसे गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिए, लेकिन विकेट नहीं गंवाया। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया, जबकि रियान पराग और आयुष बडोनी ने भी शानदार अर्धशतक जड़े।

दर्शक होते तो छा जाता जादू

हालांकि इस मैच में दर्शकों की मौजूदगी नहीं रही, अन्यथा ग्रीनपार्क का माहौल मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता। भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 413 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

 

फोटो: साभार राहुल शुक्ला

Leave a Comment