- भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने की घरेलू दौरों की घोषणा, कानपुर को टेस्ट मैच की जिम्मेदारी
- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच होगा टेस्ट मैच
- 2021 में यहां खेला गया था आखिरी टेस्ट मैच, 2017 से नहीं हुआ कोई वनडे और टी20
कानपुर, 20 जून। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को घरेलू दौरों के लिए कार्यक्रम का ऐलान किया। इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर के क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल उठे। दरअसल 3 साल से यह ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं हो रहा था। सारे मैच लखनऊ के इकाना में शिफ्ट कर दिए गए थे। यहां तक कि उत्तर प्रदेश की आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स का होम ग्राउंड भी लखनऊ का इकाना स्टेडियम बना दिया गया। ऐसे में इंटरनेशनल तो दूर यहां आईपीएल मैचों का आयोजन भी नहीं हो रहा था, लेकिन गुरुवार को बीसीसीआई के ऐलान के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क को तीन साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिल गई है।
दूसरे टेस्ट मैच की मिली मेजबानी
बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ग्रीनपार्क को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी दी गई है। यहां 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। ग्रीनपार्क में आखिरी मुकाबला 2021 में न्यूजीलैंड के साथ खेला गया था जो की टेस्ट मैच ही था। साल 2017 के बाद से यहां वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन नहीं हुआ है। इस मैदान पर अब 3 साल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाने वाला है। ग्रीनपार्क का यह मैदान 1945 में बनकर तैयार हुआ था, जहां फुटबॉल के मैचों का भी आयोजन हो चुका है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 1952 में खेला गया था, जब इंग्लैंड और भारत की टीमें आमने सामने हुई थीं।
IND vs BAN 2024 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
- पहला टेस्ट- 19 से 23 सितंबर 2024, चेन्नई (चेपॉक स्टेडियम)
- दूसरा टेस्ट – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024, कानपुर (ग्रीन पार्क)
- पहला टी20 – 06 अक्टूबर, धर्मशाला
- दूसरा टी20 – 09 अक्टूबर, दिल्ली
- तीसरा टी20-12 अक्टूबर, हैदराबाद