- 14 और 15 अक्टूबर को होने वाली प्रतियोगिता के लिए स्कूलों को किया गया आमंत्रित
कानपुर। सर पद्मपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के साथ मिलकर 17वीं इंटर स्कूल ब्वॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। 14 और 15 अक्टूबर को कमला नगर स्थित सिंहानिया स्कूल में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए विभिन्न स्कूलों की टीमों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन सचिव दीपक कुमार सिंह के अनुसार, यह प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों के लिए विभिन्न भार वर्गों में आयोजित की जाएगी। स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि टीम के साथ एक कोच और एक मैनेजर का भी चयन जरूर किया जाए। स्कूलों के लिए अपने आवेदन के लिए 10 अक्टूबर अंतिम तारीख रखी गई है।