- राष्ट्रीय प्रशिक्षक गौतम सिकरी ने दिया आत्मविश्वास व संचार कौशल बढ़ाने का मंत्र
कानपुर, 18 अप्रैल 2025 –
लैंडमार्क होटल में जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा प्रभावी सार्वजनिक भाषण (Effective Public Speaking) विषय पर आयोजित व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज करीब 35 सदस्यों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री गौतम सिकरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जो लुधियाना से पधारे थे और जिन्हें प्रशिक्षण क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
उद्देश्य: मंच की झिझक दूर कर बनाएं प्रभावशाली वक्ता
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था –
आत्मविश्वास में वृद्धि,
सार्वजनिक बोलने की झिझक को कम करना,
तथा प्रतिभागियों को बेहतर वक्ता के रूप में तैयार करना।
कार्यक्रम में इंटरैक्टिव गतिविधियों के ज़रिए प्रतिभागियों ने अपने संचार कौशल में सुधार किया।
सम्मानित प्रतिभागियों की सूची
बडिंग स्पीकर्स – जूनियर जेसी एकलव्य गोयल एवं वानिश्का तलरेजा
इमर्जिंग स्पीकर – डॉ. देविका नरूला
बेस्ट स्पीच – जेसी हेमंत टंडन
विशेष सम्मान – डॉ. निधिका कनोड़िया एवं जेएफएम नेहा सनाना
प्रशंसा व भविष्य की योजना
प्रशिक्षण की मुख्य व्यवस्थाएं आईडी कोर्स एडवाइजर सुदीप गोयनका के मार्गदर्शन में की गईं। चेयरपर्सन सुरभि दीक्षित भारती व को-चेयरपर्सन आकांक्षा अग्रवाल ने संचालन को बेहद व्यवस्थित और प्रेरणास्पद बनाया।
चैप्टर सेक्रेटरी जेसी श्रुति जैन ने बताया, “यह प्रशिक्षण सत्र हमारे सदस्यों के व्यक्तिगत व व्यावसायिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जुलाई में हम राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने जा रहे हैं।” श्री गौतम सिकरी ने प्रतिभागियों की ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा, “यह समूह भविष्य के प्रभावशाली लीडर्स की नींव है।”
प्रमाणपत्र वितरण व सहभागिता की सराहना
सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन प्रदान किए गए। सभी ने साझा किया कि इस अनुभव ने उन्हें नई ऊर्जा, आत्मविश्वास व मंचीय प्रस्तुति का नया दृष्टिकोण दिया है।