प्रेरणा: जयपुर की इंदु गुर्जर को साइकिलिंग ने दिलाई विशेष पहचान

 

  • बैंकर होने के साथ ही एक सफल माउंटेन बाइकर भी हैं इंदु गुर्जर
  • यूसीआई एलिमिनेटर विश्व कप में भारत का किया प्रतिनिधित्व 
  • कुछ भी नया करने में कभी भी उम्र बाधा नहीं बनती : इंदु

जयपुर : दुनिया में बहुत से लोग हैं जो जीवनभर एक ही काम करके ही संतुष्ट रहते हैं। पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कई काम एक साथ करके समाज में अपनी एक विशेष पहचान बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। ऐसे ही महात्वाकांक्षी लोगों में से एक हैं गुलाबी शहर जयपुर, राजस्थान की इंदु गुर्जर। अपनी नौ साल की बेटी का हर पल ख्याल रखने वाली इंदु ने भी जीवन में कुछ मुकाम तय करने का निर्णय लिया है। इसीलिए एक पेशेवर बैंकर होने के साथ-साथ पिछले तीन वर्षों से माउंटेन बाइकर भी हैं। साइकिल चलाने के जुनून ने उनको हमेशा कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया। इंदु ने कई साइकिल रेस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उसमें प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए बाजी भी मारी। उनके जीवन में अब तक की अगर सबसे बड़ी उपलब्धि की बात करें तो 2022 में लेह, लद्दाख में आयोजित हुए यूसीआई एलिमिनेटर विश्व कप के एलीट महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर अपने शहर व राज्य का नाम रोशन किया।

विशेष बातचीत में इंदु गुर्जर ने बताया कि जिस इंसान में सफलता या कामयाबी को पाने की भूख होती है तो वह हर कीमत पर हर स्थिति व परिस्थिति में भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन और रात डटा रहता है। वर्तमान समय में यदि आपके अंदर कोई भी टैलेंट है तो भीड़ से अलग आपकी पहचान बनती है। इसीलिए साइकिलिंग से समाज में मेरी एक अलग ही छवि बन रही है। मैं युवाओं खासतौर पर लड़कियों को यही महत्वपूर्ण सलाह देना चाहूंगी कि पढ़ाई के साथ-साथ उनमें जो भी टैलेंट हैं उसे पहचान कर उसमें निखार लाने का प्रयास करें। हार-जीत, सफलता और विफलता की चिंता किए बिना हमें अपनी सौ फीसदी ऊर्जा और क्षमता का प्रयोग लक्ष्य को हासिल करने में करना चाहिए बाकी सब ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए। एक बात और… कुछ भी नया करने में उम्र से कोई लेना-देना नहीं है, आप किसी भी उम्र में सफलता हासिल कर सकते हैं बस आपके हौसले बुलंद होने चाहिए।

Leave a Comment