‘शिखर’ पर भारतीय महिला बॉक्सिंग

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 4 गोल्ड जीतकर हासिल किया सर्वोच्च स्थान 

रविवार को निखत जरीन और लवलीना ने स्वर्ण पर जमाया कब्जा 

शनिवार को नीतू घांघस और सविता बूरा ने जीते थे गोल्ड मेडल 

भारतीय बॉक्सिंग का स्वर्णिम दौर शुरू हो चुका है। नई दिल्ली में खेली गई वर्ल्ड वुमेन बॉक्सिंग चैंपियनिशप में भारत ने 4 गोल्ड मेडल्स जीतकर न सिर्फ इतिहास रचा है बल्कि मेडल्स टैली में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। यह पहला मौका है जब भारत ने वुमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चार गोल्ड अपने नाम किए हैं। इससे पहले 2022 में भारत ने एक गोल्ड और 2 ब्रांज के साथ कुल 3 मेडल्स जीते थे, जबकि 2006 नई दिल्ली में हुई इस चैंपियनिशप में 4 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रांज समेत कुल 8 मेडल्स पर कब्जा जमाया था। इस बार भारत ने चीन (3 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रांज) व रूस (1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रांज) को पीछे छोड़ दिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट में दांव पर लगे 12 गोल्ड में से 4 को अपने नाम किया। रविवार को लवलीना बोरगोहेन ने 75 केजी में, जबकि निखत जरीन ने 50 केजी वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले नीतू घांघस और सविता बूरा ने भारत के लिए गोल्ड जीते थे।

निखत जरीन

निखत ने रचा इतिहास
रविवार को निखत जरीन ने भारत के लिए इतिहास रचा। वह लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली महज दूसरी भारतीय वुमेन बॉक्सर बन गईं। उनसे पहले एमसी मैरीकॉम यह करिश्मा कर चुकी हैं। 26 साल की निखत ने दो बार की एशियन चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम को शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही निखत ने अपने करियर का भी चौथा गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले वह 2011 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 और वर्ल्ड चैंपियनिशप 2022 में गोल्ड जीत चुकी हैं। एशियन चैंपियनशिप 2019 में उनके खाते में ब्रांज मेडल भी दर्ज है।

लवलीना बोरगोहेन

लवलीना ने बढ़ाया गौरव
दूसरी तरफ, ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने 75 केजी वेट कैटेगरी में कमाल कर दिया। उन्होंने दो बार की कॉमनवेल्थ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की केटलिन पार्कर को मात दी। यह वर्ल्ड चैंपियनिशप में लवलीना का तीसरा मेडल है। इससे पहले वह दो बार ब्रांज मेडल भी जीत चुकी हैं। वहीं एशियन चैंपियनशिप 2022 में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि टोक्यो ओलंपिक 2021 में भी ब्रांज जीतने में कामयाब रही थी।

नीतू घांघस

सविता और नीतू ने बढ़ाया देश का मान 
इससे पहले शनिवार को सविता बूरा और नीतू घांघस ने भारत का सिर ऊंचा किया था, जब दोनों ने अपनी-अपनी कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। पहले नीतू घांघस ने मंगोलिया की मुक्सेबाज को हराकर 48 केजी का खिताब अपने नाम किया। नीतू छठवीं (मेल और फीमेल) बॉक्सर बनीं, जिनके नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब रहा। वहीं सविता बूरा ने 81 केजी में फॉर्मर वर्ल्ड चैंपियन वांग लीना को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.। वह गोल्ड जीतने वाली भारत की 7वीं बॉक्सर बनीं, जबकि 2014 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल के बाद यह इस इवेंट में उनका दूसरा मेडल भी रहा।

सविता बूरा

Leave a Comment