- भारतीय ताइक्वांडो टीम के सम्मान में हुआ भव्य कार्यक्रम, अतिथियों ने दी शुभकामनाएं — देश का नाम रोशन करने का लिया संकल्प
लखनऊ, 19 अक्टूबर।
बहरीन में आयोजित होने जा रहे तीसरे एशियाई खेलों के लिए भारतीय ताइक्वांडो टीम के प्रस्थान से पूर्व आज लखनऊ में सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया। एक स्थानीय होटल में आयोजित इस समारोह में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों सहित टीम के सभी कोच, अधिकारी और मैनेजर शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आकाश मिश्रा एवं सुश्री विद्या ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अखिलेश कुमार, अध्यक्ष अर. सी. वर्मा, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, दीपक शर्मा, डॉ. अखिलेश सिंह, अतुल शुक्ला, हिमांशु शुक्ला (आईपीएस), धीरज सिंह आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया और देश का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
टीम को मिला सम्मान और शुभकामनाएं
डॉ. रजत आदित्य दीक्षित एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों और कोचों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह टीम भारत का मान बढ़ाने का कार्य करेगी और लौटने पर पुनः सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
बहरीन में दम दिखाएगी भारतीय टीम
भारतीय ताइक्वांडो टीम 20 अक्टूबर को बहरीन के लिए प्रस्थान करेगी, जहां तीसरे एशियाई खेलों में वह अपने खेल का प्रदर्शन करेगी। टीम मैनेजर एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री हरिजेंद्र सिंह, श्री राजेंद्र सिंह, प्रनाओ जी और अर. डी. राकेश भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
टीम में शामिल खिलाड़ी
▪️पुरुष क्युरुगी टीम:
- अंडर 48 किग्रा – तेजस यादव
- अंडर 55 किग्रा – राजन कुमार
- अंडर 63 किग्रा – निहाल देवाली
- अंडर 73 किग्रा – थानोज साई रेड्डी
- 73 किग्रा से अधिक – हार्दिक अहलावत
▪️महिला क्युरुगी टीम:
- अंडर 44 किग्रा – ऋषिता रावत
- अंडर 49 किग्रा – अंकिता नव्या कांत
- अंडर 55 किग्रा – धनश्री पवार
- अंडर 63 किग्रा – गृहलक्ष्मी
- 63 किग्रा से अधिक – प्रिशा शेट्टी
▪️महिला पूमसे टीम:
- अमिनी ला – व्यक्तिगत पूमसे
- यश्विनी सिंह – जोड़ी पूमसे
- अक्षरा – जोड़ी फ्रीस्टाइल पूमसे
▪️पुरुष पूमसे टीम:
- शिवांशु पटेल – जोड़ी पूमसे
- देबाशीष दास – व्यक्तिगत पूमसे
- आर्यन जोशी – जोड़ी फ्रीस्टाइल पूमसे
- समर्थ गायकवाड़ – व्यक्तिगत फ्रीस्टाइल पूमसे
अतिथियों ने दिया आशीर्वचन
डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को पुरस्कृत किया, जबकि डॉ. अखिलेश सिंह ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।