डार्ट्स वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, इजिप्ट मास्टर्स 2025 के लिए किया क्वालिफाई

 

  • साउथ कोरिया के सियोल में हुई वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में 53 देशों ने लिया हिस्सा, भारत के तीन खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से
  • कानपुर से शैलेश कुमार और शुक्लागंज से महिमा गौतम ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया शहर का नाम
  • भारत के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड, हांगकांग, बहरीन, कनाडा, इटली, ताइपे और साइप्रस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर 9 अंक हासिल किए

कानपुर, 9 अक्टूबर।

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में 24 से 27 सितंबर 2025 तक आयोजित हुई डार्ट्स वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत की 8 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया। इस टीम में उत्तर प्रदेश के तीन खिलाड़ी — राम कुमार सीसोदिया, शैलेश कुमार और महिमा गौतम शामिल रहे। टीम के अन्य सदस्य देव कुमार पांडे, देब प्रकाश, गगनदीप कौर, आकांक्षा दत्ता और रोमिता बॉस रहे। कानपुर से शैलेश कुमार और शुक्लागंज की महिमा गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से शहरवासियों को गौरवान्वित किया।

डार्ट्स वर्ल्ड कप में कुल 53 देशों ने भाग लिया। टीम मैनेजर एवं ऑल इंडिया डार्ट्स संघ के सचिव श्री प्रसंता सह ने बताया कि डार्ट्स खेल भारत में पिछले 25 वर्षों से खेला जा रहा है और यह वर्ल्ड पुलिस गेम्स, वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स और वर्ल्ड इंडोर गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भी शामिल रहता है।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड, हांगकांग, बहरीन, कनाडा, इटली, ताइपे और साइप्रस जैसी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 अंक अर्जित किए। इसी के आधार पर भारतीय टीम ने वर्ष के अंत में मिश्र (इजिप्त) में होने जा रहे इजिप्त मास्टर्स गेम्स 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

इसके साथ ही 2026 में स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में डार्ट्स को प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किए जाने की संभावनाओं को देखते हुए भारत में राष्ट्रीय और रैंकिंग प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।

कानपुर डार्ट्स एसोसिएशन के सचिव अमन सचान ने सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और बताया कि जल्द ही कानपुर में इंटर स्कूल और राज्य स्तरीय डार्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment