भारत ने जीता पहला वनडे, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

वनडे सीरीज में भारत ने बनाई 1-0 से बढ़त 

केएल राहुल ने जमाई हाफसेंचुरी, जडेजा ने भी खेली बेहतरीन पारी 

मुंबई। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान भारतीय टीम ने लो स्कोरिंग मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। भारत की जीत में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। 189 रनों का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय अपने 5 विकेट महज 83 के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से राहुल और जडेजा के बीच नाबाद साझेदारी हुई और यह जोड़ी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटी। इससे पहले भारतीय टीम ने आस्ट्रेलियाई टीम को 188 रनों पर आलआउट कर दिया था। भारत की ओर से शमी और सिराज ने 3-3 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने भी दो विकेट चटकाए और 45 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं केएल राहुल ने भी नाबाद 75 रनों की पारी खेली।

मैच के बाद रवींद्र जाडेजा ने कहा, “टेस्ट मैच की तुलना में यह प्रारूप काफ़ी अलग होता है लेकिन मैं सही टप्पे पर गेंद डालने की कोशिश कर रहा था और यह रणनीति मेरे काम आई। मैंने और केएल ने यही लगातार एक दूसरे से यही बात की कि हमें ऐसे ही खेलते जाना है। वहीं, भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में हम एक बार के लिए हम दबाव में आ गए थे लेकिन हमने संयम बनाए रखा। मुझे पता था कि एक बार अगर हमने परिस्थिति पर काबू पा लिए तो हमारे लिए आगे का रास्ता आसान हो जाएगा। क्षेत्र रक्षण के दौरान जाडेजा और शुभमन दोनों ही अच्छे कैच लपके। आपको यही करना होता है। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की। केएल और जड्डू ने बहुत अच्छी साझेदारी की और मैच को भारत के पलड़े में झुका दिया। मार्श ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन हम उसके बाद साझेदारी नहीं बना पाए। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 260-70 पार स्कोर होता। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि विकेट जल्दी गिर है थे, स्टार्क को गेंद से स्विंग प्राप्त हो रही थी। हालांकि शुरुआती बाउंड्री ने मुझे जल्दी सेट में होने में मदद की। (जाडेजा के साथ साझेदारी के दौरान) हम कुछ अलग चर्चा नहीं कर रहे थे हमने बस यही राय किया था कि जो भी ख़राब गेंद आएगी उस पर रन बटोरेंगे। उन्होंने बहुत अच्छी पारी खेली उस स्थान पर वह अपनी भूमिका को बहुत अच्छे से समझते हैं।

Leave a Comment